Rakhi Sawant Video: एक बार फिर टूटा Rakhi Sawant का दिल, घंटों करती रहती Airport पर इंतजार, लेकिन नहीं आए आदिल

rakhi

Newz Fast, New Delhi बॉलीवुड की ड्राम क्वीन राखी सावंत हमेशा अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहती है। आए दिन राखी सावंत अपने बॉयफ्रेंड के साथ पोज देती हुई नजर आती है।

लेकिन अब शायद उनके बॉयफ्रेंड ने राखी को धोखा दे दिया है। राखी सावंत सज-धजकर ऐयरपोर्ट पर पहुंची लेकिन कई घंटों के इंतजार के बाद भी आदिल नहीं आए।

सजी-धजी राखी का टूटा दिल

राखी सावंत (Rakhi Sawant) हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। उन्होंने सूट पहना हुआ था और अच्छा-खासा मेकअप किया हुआ है। लेकिन राखी का आंखों का मेकअप का हाल बिगड़ा हुआ है।

उन्होंने खुद बताया कि वो एयरपोर्ट पर इंतजार करती रहीं लेकिन आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) नहीं आए। वो दो घंटे तक रोईं और उनकी आंखों का मेकअप बिगड़ गया।

राखी का ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों को लग रहा है कि मीका और रितेश के बाद एक बार फिर से उन्हें धोखा मिल गया।

राखी से मिलने नहीं आए आदिल

एक्ट्रेस राखी (Rakhi Sawant) इस वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि आदिल के लिए किया था ये सब दो-ढाई घंटे फ्लाइट में रोते-रोते मेरा काजल फैल गया।

पैपराजी में से किसी ने कहा कि आप एक बार वीडियो कॉल पर आदिल से बात कर लेना, इसपर राखी ने कहा कि नहीं अब मैं बात नहीं करूंगी। क्योंकि कल मैं उनसे मिलने गई थी, मैंने इंतजार किया और वो वहां आए ही नहीं।

राखी के वीडियोज होते हैं वायरल
आपको बता दें राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इससे पहले भी राखी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो बूस्टर डोज को काफी कोस रही थीं क्योंकि इस डोज के बाद उनकी तबीयत खराब होने लगी थी।

उन्होंने कहा था कि बूस्टर डोज में शिलाजीत और वियाग्रा जैसी चीजें मिलाई गई हैं। इसे लगवाने के बाद वह दो रात से सो नहीं पाई हैं।

Share this story